हिसार: चार्टेड अकाउंटेंट भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी: दुष्यंत चौटाला

हिसार: चार्टेड अकाउंटेंट भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी: दुष्यंत चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: चार्टेड अकाउंटेंट भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी: दुष्यंत चौटाला


हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था को पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेदारी युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट के हाथों में है। उन्होंने सीए स्टूडेंटों का आह्वान करते हुए कहा कि वे देश को आगे बढ़ाने तथा टैक्स सिस्टम में और ज्यादा पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे शुक्रवार को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय स्थित चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित उमंग-2024 (यूथ फेस्टिवल फॉर सीए स्टूडेंट) को संबोधित कर रहे थे।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी मुख्यत: देश के आर्थिक क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। सभी प्रकार के टैक्सों को खत्म करके केंद्रीय जीएसटी सिस्टम बनाया गया है, जिसकी पूरी रूपरेखा सीए द्वारा तैयार की गई। आज के समय हरियाणा का जीएसटी संग्रहण भारत के अग्रणी राज्यों में हैं। भारत पूरी दुनिया में मेडिकल हब व डॉक्टरों के बाद सीए उपलब्ध करवाने वाला अग्रणी देशों की पंक्ति में है। अमेरिका जैसे देश भी टेली जैसे सॉफ्टवेयर के कार्यों हेतु भारतीय सीए पर निर्भर रहते हैं। सीए की आने वाली पीढ़ियों के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार का पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी, जिला अध्यक्ष अमित बूरा, पूर्व एक्स सर्विसमैन लीग अध्यक्ष राम अवतार धारीवाल, एनआईआरसी के चेयरमैन परमजीत सिंह, वाईस चेयरमैन अमित छाबड़ा, गौरव गर्ग, गौरव अग्रवाल, पवन मित्तल, विशेष भारद्वाज, अमन बंसल सहित अन्य सीए व स्टूडेंट उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story