फरीदाबाद: दीवार से पार फेंकना चाहा तो ग्रिल में अटका नवजात का शव
फरीदाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद के अजरौंदा गांव में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। एक नवजात शिशु को किसी ने जान से मारने की नीयत से टेलीफोन एक्सचेंज के पास डीसीए सोसाइटी की दीवार के पार फेंकने की कोशिश की, लेकिन नवजात बच्चा दीवार में लगी ग्रिल में अटक गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी शनिवार सुबह स्थानीय लोगों को मिली, जिसके बाद यह खबर आजरौंदा गांव में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोग ग्रिल में लटके बच्चे के शव को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना सेक्टर 15 पुलिस चौकी को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रिल में अटके हुए नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में गांव के रहने वाले राजवीर, अशोक ने जानकारी देते हो बताया कि वह लोग घटना की सूचना मिलने के बाद ही वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी इस कृत्य को अंजाम दिया है, पुलिस उसे तलाश कर सजा जरूर दिलाए ताकि यह औरों के लिए एक सबक हो। गांव की रहने वाली महिला संतोष और राजवती ने बताया कि यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि बच्चों को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों तक पहुंचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।