हिसार : भूमि आश्रम की टीम ने बुजुर्ग बाबा का हिप बाेन ऑपरेशन करवाया
हिसार, 9 अगस्त (हि.स.)। भूमि आश्रम ने 65 वर्षीय बुजुर्ग बाबा का हिप बाेन ऑपरेशन करवाया, जो कि सफल रहा। ऑर्थोपेडिक की पूरी टीम ने बाबा का हिप बोन ऑपरेशन किया। ऑपरेशन पूरा होने के बाद अग्रोहा हॉस्पिटल एमरजैंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर गौरव शर्मा व उनकी टीम ने बाबा की पूरी देखभाल की व अच्छे ढंग से इलाज किया। इसके लिए भूमि आश्रम के संचालक मुकेश कुमार ने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि अभी तक भूमि आश्रम की टीम की ओर से आश्रम में रह रहे लगभग 700 लोगों का मेडिकल उपचार करवाया जा चुका है। इसके अलावा काफी सारे लोगों को रेस्क्यू करके भूमि आश्रम में लाया जा चुका है और कोशिश रहती है कि उनके परिवारजन जल्द से जल्द मिल जाएं तथा उन्हें उनके परिवारों से मिलवाया जा सके। इन सब कार्यों को करते हुए अभी तक आश्रम में आये 277 लोगों को उनके परिवारों को मिलवाया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।