सिरसा: भाविप शाखा सिरसा ने मनाया परिवार मिलन समारोह

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: भाविप शाखा सिरसा ने मनाया परिवार मिलन समारोह


सिरसा, 9 जुलाई। भारत विकासपरिषद शाखा सिरसा द्वारा परिवार मिलन समारोह का आयोजन शाखा अध्यक्ष प्रमोद मोहन गौतम के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग ने की। प्रसिद्ध चिकित्सक डा. भावना अग्रवाल, डा.अनुज डुमरा तथा डा. भारत भूषण विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जिला समन्वयक अशोक गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का मंच से अभिवादन किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष हरिओम भारद्वाज ने भारत

विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों से सबको अवगत करवाया। कार्यक्रम में सविता बंसल,हरिओम भारद्वाज तथा छगन लाल सेठी द्वारा बक्कचों के लिए हनुमान चालीसा पर, महिलाओं के लिए रामायण परएवं पुरुषों के लिए गीता पर आधारित अत्यंत रोचक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को हरबंस नारंग, डा.भावना अग्रवाल तथा मखन लाल गोयल ने पुरस्कृत किया। क्रिकेट तथा बचपन की यादें ताजा करते हुए टायर चलाने की रोमांचकारी प्रतियोगिता आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। अशोक सिंगला की देख रुख में संपन्न हुए क्रिकेट मैच में टीम मनोज भारत व टीम हर्ष मरोदिया के बीच प्रतिस्पर्धात्मक रोमांच चर्म पर रहा।

शखाध्यक्ष प्रमोद गौतम ने कमेंट्री की कमान संभाली जबकि मैदान में अंपायर की भूमिका में बृजेश मिश्रा ने अपना योगदान दिया। मनोज भारत की टीम के सदस्यों रोशन लाल गर्ग, दीपेश गुप्ता, अशोक सिंगला, आशुतोष शर्मा, रूपेश कुमार व श्रीगोपाल कृष्ण ने एक रन से विजय प्राप्त की। टायर चलाने की प्रतियोगिता में 24 पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया। अंतिम दौर में छगन लाल सेठी, दीपेश गुप्ता तथा पुष्पा भारद्वाज विजयी रहे, जिन्हें संस्थापक अध्यक्ष रमेश गोयल ने सम्मानित किया।

महिलाओं की प्रतियोगिताओं के आयोजन में कुसुमलता गोयल के नेतृत्व में सुमन गौतम, सविता बंसल, राज गुप्ता,कमलेश सिंगला, पुष्पा सिंगला व दर्शना मरोदिया की अग्रणीय भूमिका रही। इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर में महिलाओं के मुकाबले में ज्योति बंसल व बच्चों में मास्टर दिव्यम मरोदिया तथा वियोनी गोयल विजेता रहे। पासिंग दा पिलो प्रतियोगिता में श्वेता गुप्ता, मास्टर कपीश मरोदिया व मास्टर हेमंत गर्ग विजेता रहे। बच्चों के लिए आयोजित की गई हिंग्लिश प्रतियोगिता में अन्वी व सेविया ने बाजी मारी, जिन्हें सुमन गौतम तथा महिला संयोजिका कुसुम लता गोयल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कपल्स गेम में तीन विजेता युगल घोषित किए गए, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। शाखा सचिव सतपाल जोत द्वारा पूछे गए।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / Sanjeev Sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story