फरीदाबाद: अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण देने पहुंचा संघ परिवार
फरीदाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले फरीदाबाद के स्वयंसेवक दिवंगत राजेंद्र के परिवार को निमंत्रण देने संघ परिवार पहुंचा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय मंत्री एवं दक्षिणी संभाग प्रमुख श्री राम अग्रवाल एवं अधिवक्ता राजकुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ स्व राजेंद्र की धर्मपत्नी रणजीत कौर और बेटे इंद्रजीत को उनके घर पहुंच कर अयोध्या पूजित अक्षत एवं प्रपत्र निमंत्रण स्वरूप भेंट किए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि संघ सदैव ही राष्ट्र के लिए समर्पित, देशभक्त, निष्ठावान एवं ऊर्जा से परिपूर्ण व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है।
संघ का एक-एक स्वयंसेवक राष्ट्र प्रथम एवं राष्ट्र सर्वोपरि के भाव से प्रेरित होकर कार्य करता है। 500 वर्ष के उपरांत अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर बनकर तैयार हो रहा है, जिसके मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सभी को निमंत्रण दिया जा रहा है। प्रत्येक घर संपर्क कर अयोध्या से पूजित अक्षत एवं पत्रक निमंत्रण स्वरूप दिए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।