फरीदाबाद में बाल विवाह के विरूद्ध दिलाई जागरूकता शपथ
फरीदाबाद, 28 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का खंड स्तरीय प्रोग्राम फरीदाबाद हृढ्ढञ्ज-1 के सारन गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित हुआ। जिसमें 550 स्कूली छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। गुरुवार को जिला संयोजक मिशन शक्ति विकल ने बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि काई भी 18 साल से पहले शादी ना करे। साथ ही अपने आसपास किसी भी बच्चों के बाल विवाह की सूचना 112 नंबर पर देने की बात कही। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता दहिया ने बच्चों को सही खान-पान और स्वस्थ रहने के तरीकों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही 112 इंडिया ऐप, चाइल्ड हेल्पलाइन व महिला हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।