हिसार: बीमारी के इलाज व रोकथाम में जागरूकता अत्यंत सहायक: प्रो. नरसीराम

हिसार: बीमारी के इलाज व रोकथाम में जागरूकता अत्यंत सहायक: प्रो. नरसीराम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: बीमारी के इलाज व रोकथाम में जागरूकता अत्यंत सहायक: प्रो. नरसीराम


गुजवि में एड्स दिवस के उपलक्ष्य में रेड रिबन अभियान चलाया

हिसार, 1 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर रेड रिबन अभियान चलाया। अभियान की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर स्वयंसेवकों से कहा कि किसी भी बीमारी की जागरूकता उस बीमारी के इलाज और रोकथाम में अत्यंत कारगर सिद्ध होती है। विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान न केवल एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रतिबद्धता उजागर कर रहा है, बल्कि उनके समाज के प्रति और अधिक जिम्मेदार तथा विश्वविद्यालय के प्रति समर्पण के भाव को भी प्रदर्शित कर रहा है। उन्हें खुशी है कि स्वयंसेवक इस प्रकार के अभियान लगातार चलाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सेवा योजना इकाई ने हमेशा ही राष्ट्र, प्रदेश व समाज के जागरूकता अभियानों में अग्रणीय योगदान दिया है। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इस अभियान के लिए स्वयंसेवकों को बधाई दी।

एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंजू गुप्ता के नेतृत्व में 50 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक पूरे परिसर में जागरूकता फैलाई। एड्स के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक रेड रिबन विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षकों अधिकारियों कर्मचारियों तथा अन्य सभी जनों को लगाया। कार्यक्रम संचालन में एनएसएस टीम ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विक्रमजीत सिंह, डॉ. सुनीता रानी, डॉ. विनीता माथुर, डॉ. विकास जांगड़ा, डॉ. कल्पना, डॉ. ललित तथा डॉ. नरेंद्र ने विशेष सहयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story