हिसार : जागरूकता ही डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव की राह : डॉ. प्रज्ञा काैशिक
अग्रोहा मेडिकल में मनाया गया साइबर सिक्योरिटी जागरूकता माह
हिसार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में साइबर सिक्योरिटी जागरूकता माह का आयोजन किया गया। मीडिया एजुकेटर और फेक्टशाला ट्रेनर डॉ. प्रज्ञा कौशिक ने ‘मीडिया लिटरेसी फ़ोर डीबंकिंग फेक न्यूज़ एंड रीमेनिंग डिजिटली सेफ’ विषय पर एमबीबीएस के विद्यार्थियों को संबोधित किया। डॉ. प्रज्ञा कौशिक ने गुुरुवार को इस कार्यक्रम में छात्रों को गलत और सही जानकारी में अंतर करना और वायरल जानकारी, फोटो आदि का तार्किक विश्लेषण करने के बारें में मार्गदर्शन किया। उन्होंने साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस कार्यशाला में एमबीबीएस के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया और डिजिटल लिटरेसी संबंधी भ्रामक जानकारी पर संबोधन सुना।
डॉ. प्रज्ञा कौशिक ने बताया कि आज संचार क्रांति के युग में गलत भ्रामक और झूठी सूचनाओं के कारण न केवल अव्यवस्था फैलती है बल्कि देश के लोकतंत्र को भी नुकसान होता है। इसके अतिरिक्त झूठी और भ्रामक सूचनाएं समाज, संस्थान लिए अत्यधिक नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि मीडिया लिटरेसी के जरिए जागरूक होकर हम एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभा सकते हैं और देश के विकास की मुख्य धारा में जुड़ सकते हैं। इसके लिए मीडिया के टूल्स का उपयोग फायदे के लिए करना हमें सीखना होगा। उन्होंने विभिन्न वायरल खबरों की तथ्य जांच का उदाहरण देकर भी विद्यार्थियों को विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए नंबर पर अपनी जानकारी ना साझा करें और ना ही किसी लिंक को खोलकर लालच में फंसकर कोई भी ओटीपी दे।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं में जो जितना सजक होगा वह उतना ही सुरक्षित होगा। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को उनके फ़ोन में मौजूद सुरक्षा सैटिंग्स से अवगत कराया और डिजिटल सेफ़ होने के लिए प्रेरित किया। वर्कशॉप की अध्यक्षता एनेटमी विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका जैन ने करते हुए कहा कि आज के समय में सूचना साक्षरता गंभीर विषय है। उन्होंने छात्राओं को किताबों और अन्य माध्यम से खबरों को जांचने और सही जानकारी को साझा करने को कहा। इस दौरान उन्होंने डॉ. प्रज्ञा कौशिक का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेडिकल क्षेत्र में सूचनाओं का बहुत महत्व है और इस प्रकार के विषय पर समय समय पर वर्कशॉप का आयोजन किया जाना चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया और कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए हर विषय पर अपने विचार रखे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।