हिसार: साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बेहतर विकल्प : डा. एम. रवि किरण

हिसार: साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बेहतर विकल्प : डा. एम. रवि किरण
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बेहतर विकल्प : डा. एम. रवि किरण


एडीजीपी ने की रेंज में घटित साइबर अपराधों की समीक्षा

हिसार, 14 मार्च (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ एम. रवि किरण ने कहा है कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी ठगी के लिए नए-नए तरीकों से ठगी के प्रयास में रहते हैं, जिनसे जागरूक रहकर ही बचा जा सकता है। वे गुरुवार को पने कार्यालय में रेंज में घटित साइबर अपराधों व इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों के समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि साइबर अपराध को घटित होने से रोकने के लिए जागरूकता ही सबसे अच्छा विकल्प है। साइबर अपराधी विभिन्न प्रकार के लालच, डर-भय का प्रयोग करके अपने जाल में फंसाने का प्रयास करते है। साइबर ठगों के अपराध करने के तरीकों के बारे में पहले से ही आम जन जागरूक होंगे तो बचाव मुमकिन है। उन्होंने रेंज सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस दिशा मे अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देेश दिए।

समीक्षा में पाया गया कि इस वर्ष हिसार रेंज के सभी साइबर थानों में अभी तक साइबर अपराध व आईटी एक्ट के तहत 42 मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें जिला हिसार से 16, पुलिस जिला हांसी से 03, जिला जींद में 09, जिला फतेहाबाद में 05 व जिला सिरसा में 09 मुकदमे दर्ज किए गए है। पुलिस ने वर्ष 2024 में साइबर व आईटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों मे तत्परता से कार्य करते हुए 27 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story