हिसार: चरण सिंह, नरसिम्हा राव व डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न देना सराहनीय: गायत्री देवी

हिसार: चरण सिंह, नरसिम्हा राव व डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न देना सराहनीय: गायत्री देवी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: चरण सिंह, नरसिम्हा राव व डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न देना सराहनीय: गायत्री देवी


हिसार, 10 फरवरी (हि.स.)। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन व पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न की उपाधि देने का स्वागत किया है। शनिवार को उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार का सराहनीय कदम बताया है।

गायत्री देवी ने शनिवार को कहा कि किसानों में इस बात की खुशी की लहर है कि किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह, नरसिम्हा राव व कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न मिला है। किसान इस खुशी में झूम रहे हैं और किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों और किसान नेताओं की किसी ने सूध ली है तो वो भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही ली है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं है, विपक्ष टुकड़ों में बंट चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक के बाद एक जनता के हित में, वैज्ञानिकों के हित में फैसले लिए है, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story