जींद : दो दिवसीय चौथी खेलो इंडिया एनटीपीसी रैंकिंग महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न

जींद : दो दिवसीय चौथी खेलो इंडिया एनटीपीसी रैंकिंग महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
जींद : दो दिवसीय चौथी खेलो इंडिया एनटीपीसी रैंकिंग महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता संपन्न


जींद, 19 मार्च (हि.स.)। रोमांचक मुकाबलों के साथ चौथी खेलो इंडिया एनटीपीसी रैंकिंग महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को मेडलों की बारिश के साथ शानदार समापन हुआ। चौथी खेलो इंडिया एनटीपीसी रैंकिंग महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा ने खिलाडिय़ों को आर्शीवाद देकर किया।

जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव मुनीत बेरवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के वरिष्ठ कंपाउंड राऊंड में महाराष्ट्र की पठान महक पहला स्थान, झारखंड की अनीता कुमारी दूसरा स्थान, आरएसपीबी की निधि शर्मा तीसरे स्थान पर रही। कनिष्ठ कंपांड राऊंड में दिल्ली की अक्षिता पहला स्थान, आरएसपीबी की रिया डागर दूसरा स्थान, दिल्ली से प्रगति तीसरे स्थान पर रही। उप कनिष्ठ कंपांड राऊंड में उत्तर प्रदेश की वरेण्य राणा पहला स्थान, राजस्थान की कुमकुम दूसरा स्थान, उत्तर प्रदेश से निष्ठा गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। वरिष्ठ रिकर्व कंपांड राऊंड में राजस्थान की अमनदीप कौर पहला स्थान, राजस्थान की वर्षा सोना दूसरा स्थान, उत्तर प्रदेश से इशिता तीसरे स्थान, कनिष्ठ रिकर्व कंपांड राऊंड में महाराष्ट्र की मानसी विजय पहला स्थान, हरियाणा की आयुषी कादयान दूसरा स्थान, महाराष्ट्र से शिरवरी सोमनाथ शिंदे तीसरे स्थान पर रही। उप कनिष्ठ रिकर्व कंपांड राऊंड में हरियाणा की अनुरंजिनी अहलावत पहला स्थान, उत्तर प्रदेश की किसना दूसरा स्थान, गुजरात से पाधिर मूर्ति तीसरे स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यअतिथि इंडस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर रचना श्योराण ने खिलाडिय़ों को मेडल वितरित किए।

उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी ने आज पूरे जोश के साथ अपना दमखम दिखाया। खिलाडिय़ों के प्रतिभा को देख कर अनुमान लगाना मुश्किल था कि कौन विजयी रहेगा। अकेडमी के डॉयरेक्टर प्रवीन परूथी ने सभी खिलाडिय़ों, अभिभावकों, कोच, अधिकािरयों आदि का विद्यालय में आने व प्रतियोगिता को सफल बनाने धन्यवाद किया। इस मौके पर इंडस पब्लिक स्कूल की डॉयरेक्टर रचना श्योराण, कंपीटिशन डॉयरेक्टर ज्योति मलिक, एईओ कुलदीप अहलावत, टीपी शर्मा, मंजीत मलिक, नीरज वशिष्ठ, कपिल, हरदीप, गौरव आशरी, सुरेश अहलावत, देवेंद्र डीपीए अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्रमंगलवार को

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story