हिसार: समाजसेवी नरेश जांगड़ा को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अवार्ड से नवाजा
हिसार, 4 नवंबर (हि.स.)। शहर के समाजसेवी फिजोथैरेपिस्ट नरेश जांगड़ा को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अवार्ड से नवाजा गया है। नरेश जांगड़ा ने सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में लगभग 100 निशुल्क कैंप लगाए हैं। इस आधार पर उन्हें प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, लिखित पत्र, मेडल बेज व शील्ड अवार्ड के रूप में मिले। नरेश जांगड़ा ने अपने जीवनकाल में अभी तक सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में लगभग 100 कैंप लगाकर 15 हजार मरीजों का निशुल्क इलाज किया है। इसी आधार पर समाजसेवी नरेश को अवार्ड दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।