हिसार : आआप नेता मनोज राठी प्रगतिशील किसान के अवार्ड से सम्मानित
ग्वालियर के राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में मिला सम्मान
ग्वालियर व हिसार में हुए किसान मेले में दिनरात का अंतर, वहां नहीं लगवाते धारा 144
हिसार, 7 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी को प्रगतिशील किसान के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
प्रगतिशील किसान का अवार्ड मिलने पर मनोज राठी ने बुधवार को प्रशंसा जताते हुए उनके चयन पर राजमाता विजय राजे सिंधियां विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वहां देश के कृषि विश्वविद्यालयों की ओर से स्टालें लगाई गई थी, जहां किसानों को जानकारियां दी गई। एचएयू हिसार की ओर से भी वहां पर अपनी स्टॉल लगाई गई थी। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि इतने बड़े आयोजन में आमंत्रित करके प्रगतिशील किसान का अवार्ड दिया गया।
इसके साथ ही मनोज राठी ने ग्वालियर विश्वविद्यालय में बिताए पलों व कार्यक्रमों बारे अपने अनुभव भी सांझा किए। उन्होंने कहा कि वहां का माहौल हरियाणा से बिल्कुल अलग था। वहां पर किसानों के लिए बड़े मेले का आयोजन किया था जो चार दिन लगातार चला, वहां देखा कि इतने बड़े आयोजन में न तो ज्यादा पुलिस प्रशासन का बोलबाला था, न वहां के विश्वविद्यालयों के अधिकारी किसानों से भयभीत थे और न ही विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के पास पुलिस व अन्य तरह की सुरक्षा का तामझाम था। खास बात यह थी कि वहां किसानों को बुलाकर सम्मान किया गया था, एचएयू की तरह किसानों को रोकने के लिए धारा 144 का सहारा नहीं लिया गया था।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ वहां के मंत्री व डीएम ने किया था। दूसरी तरफ हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में जब किसान मेला लगता है तो कुलपति भारी पुलिस बल तैनात करवा देते हैं, धारा 144 भी लगवा देते हैं और किसानों को यूनिवर्सिटी के अंदर तक नहीं जाने देते। उन्होंने कहा कि एचएयू में हुए मेलों व ग्वालियर में हुए मेले में दिनरात का अंतर दिखाई दिया। वहां पर हर रोज किसानों के लिए खाने-पीने का इंतजाम रहा, वहीं हिसार में किसान पानी को भी तरस जाते हैं। ऐसे में उन्हें बड़ी खुशी हुई कि उन्हें वहां पर आमंत्रित करके प्रगतिशील किसान का अवार्ड दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।