सोनीपत: त्यौहारी सीजन में जाम न लगने दें, दुकानदारों को पुलिस का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: त्यौहारी सीजन में जाम न लगने दें, दुकानदारों को पुलिस का संदेश


सोनीपत, 16 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गा मंदिर कच्चे क्वार्टर क्षेत्र में बुधवार को एसीपी

राहुल देव ने सभी थाना प्रभारियाें के साथ दौरा किया और त्यौहारी सीजन के मद्देनजर

दुकानदारों से जाम की स्थिति न बनने देने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि

अतिक्रमण और भीड़भाड़ से लोगों को परेशानी होती है, इसलिए दुकानदार अपनी दुकानों के

बाहर सामान फैलाकर सड़क पर रुकावट न पैदा करें।

इस मौके पर जिला व्यापार मंडल सोनीपत के अध्यक्ष संजय सिंगला

भी मौजूद रहे। उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया कि त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया

है, ऐसे में अपनी दुकानों के सामने कम से कम सामान रखें और सड़कों पर जाम न लगने दें।

सिंगला ने कहा, जहां जाम होता है, वहां ग्राहक रुकने से कतराते हैं और पुलिस को जाम

हटाने में समय लगता है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों को अपनी दुकानों के सामने पर्याप्त

स्थान छोड़ना चाहिए ताकि ग्राहक आसानी से अपने वाहनों को खड़ा कर सकें और बाजार में

आराम से खरीदारी कर सकें। इससे न केवल ग्राहकों को सुविधा होगी, बल्कि दुकानदारों का

त्योहारी सीजन भी अच्छा जाएगा। पुलिस और व्यापार मंडल दोनों ने मिलकर दुकानदारों से अपील

की है कि वह ट्रैफिक व्यवस्था का ध्यान रखें ताकि सभी लोगों को त्यौहार के दौरान सहजता

से खरीदारी का अच्छा अनुभव हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story