सोनीपत: चुनाव में हेट स्पीच व अफवाहों से बचें: डा. मनोज कुमार
-आपसी भाईचारा, सौहार्दता कायम रहे
-हर राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करे, अवहेलना पर करेंगे कार्रवाई
सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि लोकसभा चुनावों में आपसी भाईचारा, सौहार्दता कायम रहे, हेट स्पीच व अफवाहों से बचें। हर राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करे, अवहेलना पर करेंगे कार्रवाई होगी। वे रविवार को लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हर प्रकार के आयोजनों व गतिविधियों के लिए नियम निर्धारित हैं। शिक्षण संस्थानों के परिसरों को किसी भी राजनीतिक आयोजन के लिए प्रयोग में न लाया जाए। मतदान केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी हो चुका है। प्रतियां राजनीतिक दलों को उपलब्ध करवा दी गई है। राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल असिस्टेंट नियुक्त कर सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों से उनकी दो-दो ई-मेल आईडी उपलब्ध करवाएं, टोल फ्री नंबर-1950 पर भी सभी तरह की जानकारी मिलेगी। 25 अप्रैल तक अभी वोट बनाई जा रही हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे। उनके सवालों के जवाब भी दिए गए। एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, इलैक्शन तहसीलदार दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रतिनिधि डा. संजय सेहरा, कांग्रेस के एडवोकेट मुकेश पन्नालाल, आम आदमी पार्टी के देवेंद्र गौतम, सीपीआई (एम) के एसएन सोलंकी और बसपा के डीआर मलिक, कमल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।