पानीपत पुलिस ने अवैध शराब ठेके को किया सील

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत पुलिस ने अवैध शराब ठेके को किया सील


पानीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। थाना मतलौडा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बेचते अलग-अलग स्थानों से 2 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल। थाना मतलौडा प्रभारी डीएसपी ज्योति ने मंगलवार को बताया कि उरलाना पुलिस चौकी की टीम गस्त के दौरान सींक नाका पर एक नया शराब का ठेका खुला हुआ दिखाई दिया जो शक के आधार पर बंशीलाल अपनी टीम के साथ जाकर ठेके पर मौजूद व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविन्द्र पुत्र रणधीर वासी एचरा खुर्द जिला जीन्द बताया। पुलिस ने रविन्द्र से ठेके का परमिट दिखाने को कहा, लेकिन वह कोई भी कागज पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने आबकारी निरीक्षक विकास सिह को बुलाया और जांच में ठेका फर्जी निकला।

ठेका को चैक किया तो ठेके के अन्दर अलग-अलग ब्राण्ड की अग्रेजी व देशी शराब मिला जो कुल मिलाकर 90 बोतल अंग्रेजी व देशी शराब बरामद हुई आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ठेके को सील कर दिया। दूसरी तरफ थाना तहसील कैम्प प्रभारी इन्सैपक्टर राजीव कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैम्प पुलिस टीम को गस्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर वधावाराम कालोनी के पास अवैध तौर पर देशी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसने अपना नाम रघबीर सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी मकान न0 1102 वधावाराम कालोनी पानीपत बताया जिसके थैले में 32 पव्वे देशी शराब के मिले आरोपी के खिलाफ थाना तहसील कैम्प पानीपत मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub