पानीपत पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले युवक को किया गिरफ्तार
पानीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने पीपल मंडी के नजदीक एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनम निवासी वार्ड 11 सैनी कॉलोनी के रूप में हुई। एंटी नाराकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने शुक्रवार को बताया कि उनकी एक टीम गश्त पर पीपल मंडी बतरा कॉलोनी के पास मौजूद थी। तभी टीम को रेलवे लाइन की और से एक संदिग्ध युवक पेदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमन पुत्र सुरेश निवासी वार्ड 11 सैनी कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की तलाशी लेने उसकी पेंट की जेब से 315 बौर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने देसी पिस्तौल करीब 15 दिन पहले एक अज्ञात फैरी वाले से 4 हजार रूपए में खरीदा था। दोस्तों में रौब जमाने के लिए आरोपी पिस्तौल को साथ लेकर चलने लगा। पूछताछ के बाद आरोपी अमन को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

