पानीपत पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में किया गिरफ्तार

पानीपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने साेमवार काे अवैध देसी पिस्तौल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पानीपत एंटी नाराकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि रविवार को उनकी एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के के लिए समालखा अनाज मंडी गेट नंबर दो के पास मौजूद थी। तभी टीम को बस अड्डा की और से एक संदिग्ध युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया।
युवक के पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस को शक होने पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अरविंद पुत्र भीम सिंह निवासी भगैन बिजनौर यूपी हाल किरायेदार फ्लौरा चौक के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके लोअर की जेब से 315 बौर का एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है। शौक पूरा करने लिए वह अवैध देसी पिस्तौल करीब 2 साल पहले यूपी से लेकर आया था। पिस्तौल को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी अरविंद को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा