सोनीपत: ऑटो चालक लापता, छह पर हत्या का शक
सोनीपत, 10 जून (हि.स.)। सोनीपत में बहालगढ़ थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव निवासी एक
ऑटो चालक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता चालक की पत्नी ने छह लोगों
पर अपहरण अथवा हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने मंगलवार काे मामला दर्ज
कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता आरती ने बताया कि उनके पति रोहित उर्फ रोकी का खेवड़ा,
रायपुर और कुंडली क्षेत्र के छह लोगों से पैसों का लेन-देन था। इनमें खेवड़ा का जसबीर
उर्फ जस्सी, कुल्ली, फिम्स अस्पताल के पास स्थित डॉग फार्म का रविंद्र, रायपुर का सोनू
और कुंडली की गीता तथा मंजीत शामिल हैं। आरती के अनुसार, उनके पति पांच जून को बहालगढ़
जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन वे लौटकर नहीं आए। उन्होंने अपना मोबाइल और
ऑटो घर पर ही छोड़ दिया था।
परिजनों ने जगह-जगह तलाश किया, रिश्तेदारों से संपर्क किया
लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आरती का कहना है कि जब इन छह आरोपियों से पूछताछ की गई
तो किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे उन्हें शक है कि इन लोगों ने उनके पति
की हत्या कर दी है या फिर उन्हें बंधक बनाकर कहीं छिपा दिया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। हेड कांस्टेबल
और महिला कांस्टेबल निशा की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारी ने बताया
कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही लापता व्यक्ति की
स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। आरती ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपने परिवार की
सुरक्षा की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना