फरीदाबाद में ट्रेन की चपेट में आई मामी-भांजी, मौत
एक दूसरे को बचाने के चक्कर में गई जान; पटरी पर करते समय हादसा
फरीदाबाद, 25 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद के न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर रविवार एक दूसरे को बचाने के चक्कर में मामी भांजी की ट्रेन के नीचे कट कर मौत हो गई। दोनों की पहचान उपासना (35) व स्नेहा (16) के नाम से हुई। जो जवाहर कॉलोनी की रहने वाली हैं।
मृतिका की मां मीना ने रविवार काे बताया कि उनकी बेटी उपासना उसकी नंद की बेटी स्नेहा, उपासना की सास राजकुमारी और दो अन्य बच्चे दिल्ली में बांग्ला साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। सुबह सवा 11 बजे की ट्रेन उन्हें पड़ती थी। वह लोग समय से न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। जिस प्लेटफार्म पर ट्रेन आनी थी वह लोग उसे प्लेटफार्म पर टिकट लेकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अनाउंसमैंट हुई की दूसरे प्लेटफार्म पर आ रही है। जिसके चलते आनन फानन में उपासना की सास राजकुमारी ट्रेन पकडऩे की जल्दबाजी में ट्रेन की पटरी को पार करने की कोशिश करने लगी। तभी वह पत्थरों में लडख़ड़ाकर वह गिर गई। दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही थी की तभी उपासना और स्नेहा राजकुमारी को उठाने के लिए नीचे कूद पड़ी। इतने में ट्रेन पास आ रही थी, दोनों ने राजकुमारी को उठा दिया था। स्नेहा पटरी को पार कर दूसरी तरफ जाना चाहती थी। उपासना ने स्नेहा का हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचने की कोशिश की और इसी कोशिश के चलते ट्रेन ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल दोनों के समूह को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की शव घर में रखवाया गया है। जहां पर उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है। उपासना की मां मीना ने बताया की उपासना के दो बच्चे हैं। जिनमें एक लडक़ा और लडक़ी है। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।