यमुनानगर: बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है: कंवर पाल

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है: कंवर पाल


यमुनानगर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा के पूर्ण कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए बजट में ध्यान रखा है। विशेषकर 12 लाख रुपये तक की आय पर दी गई छूट नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी सौगात और राहत है।

शनिवार को संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। 12 लाख रूपये तक की आय पर टैक्स की छूट से नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग को एक बढ़ा लाभ मिलेगा। आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री धन- धन्य कृषि योजना राज्यों के साथ साझेदारी में शुरू करने से इस योजना के अंतर्गत 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। सरकार तुअर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान देते हुए 6 साल का दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू करेगी।

इसमें उत्पादकता में सुधार, घरेलू दाल उत्पादन, किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने तथा जलवायु अनुकूल बीजों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है। संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण के लिए केसीसी ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये की जाएगी ।

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है। यह एक पूर्ण बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपये की सीमा वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड शुरू करेगी । पहले वर्ष में ऐसे 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के पहली बार उद्यमी बनने वालों के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी। इससे अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर यह बजट पेश किया गया है। यह बजट न केवल देश की अर्थव्यवस्था में तेज रफ़्तार देगा, बल्कि देशवासियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story