जींद: सफीदों में भाजपा नेता की बेटी की शादी में शरीक हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल
जींद, 7 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को सफीदों जींद मार्ग स्थित लक्ष्मी पैलेस में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा की बेटी की शादी में शामिल हुए। उन्होंने यहां पहुंचकर नव विवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल हेलीकॉप्टर से गांव सिल्ला खेड़ी के स्टेडियम में उतरे और उसके बाद गाड़ी में सवार होकर लक्ष्मी पैलेस में पहुंचे। जहां पर उन्होंने जलपान ग्रहण करने के बाद अमरपाल राणा की बेटी व दामाद को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह डूमरखां, पूर्व विधायक प्रेमलता, विधायक कृष्ण मिड्ढा, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू मोर, एडवोकेट विजयपाल राणा के अलावा नेता गण पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सफीदों आगमन पर पुलिस सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई। जिले के उपायुक्त, एसपी के अलावा सभी विभागों के अधिकारी पूरी तरह तैनात रहे। वहीं करीब दो घंटे के लिए बड़े वाहनों का आवागमन जींद सफीदों मार्ग से बंद कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।