हिसार :सहकारी बैंक के ताले काटकर चोरी का प्रयास, नकदी सुरक्षित
चोरों ने सीसीटीवी-इंटरनेट को पहुंचाया नुकसान
हिसार, 07 जनवरी (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव
सिसाय कालीरामण स्थित दि हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड में चोरों ने गत रात्रि
चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने बैंक के मुख्य द्वार पर लगे तालों को कटर से काटकर
बैंक के अंदर प्रवेश किया और वहां रखे लॉकर और मुख्य अलमारी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन
आधुनिक सुरक्षित सुरक्षा व्यवस्था के कारण चोर नगदी तक नहीं पहुंच सके। हालांकि, चोर
जाते समय सहकारी समिति परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक
उपकरण अपने साथ ले गए।
सहकारी समिति बैंक मैनेजर वेद प्रकाश ने बुधवार
को बताया कि जब वे बैंक पहुंचे तो मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए थे और थोड़ा सा शटर
ऊपर उठा हुआ था। अंदर जांच करने पर चोरी के प्रयास का पता चला। इसके बाद तुरंत डायल
112 पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस फिंगर
प्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
असिस्टेंट मैनेजर कृष्ण जांगड़ा ने बताया कि चोरों
ने कटर से बैंक के सभी ताले काटे और बैंक के अंदर रखी मुख्य अलमारी के दरवाजों को भी
तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे आधुनिक लॉकर को बिना चाबी के नहीं खुल पाए। इस कारण
बैंक में नगदी सुरक्षित बच गई और चोरों को बिना नकदी के ही लौटना पड़ा। उन्होंने बताया
कि वारदात के समय बैंक लाॅकर में लगभग 18 लाख रुपए की राशि रखी हुई थी जो पूरी तरह
सुरक्षित है।
जांगडा ने बताया कि चोरों ने अपनी पहचान छिपाने
के लिए सीसीटीवी कैमरों और इंटरनेट सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया। बैंक में लगे सीसीटीवी
कैमरे का डीवीआर कंम्पयूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अपने साथ ले गए तथा कुछ कंप्यूटर्स
को भी खराब कर गए। सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि पुलिस
ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान के प्रयास किए
जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

