फतेहाबाद: गौशाला को दान की गई जमीन पर कब्जे की कोशिश
-गौशाला सदस्यों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
फतेहाबाद, 2 मई (हि.स.)। जिले के गांव नाढोडी में गौशाला को दान की गई जमीन पर दो भाईयों द्वारा कब्जे का प्रयास करने और गौशाला सदस्यों पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में भूना पुलिस ने गौशाला के प्रधान की शिकायत पर दोनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नाढोडी निवासी राजेन्द्र पुत्र ख्याली राम ने कहा है कि वह गांव में बनी गौशाला का प्रधान है। गांव की गौशाला को सीताराम ने दो साल पहले अढ़ाई एकड़ जमीन दान में दी थी। यह जमीन सुभाष व राजेन्द्र पुत्र हेतराम के साथ मुस्तरखा खाते में थी। 19 अप्रैल 2024 को गौशाला ने इस अढ़ाई एकड़ जमीन पर कब्जा ले लिया था। 28 अप्रैल् को गौशाला कमेटी व प्रधान उसी खेत में तूड़ी बना रहे थे तो सुभाष व राजेन्द्र दोनों भाई अपनी गाड़ी में आए। इन लोगों ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए गौशाला प्रधान व कमेटी सदस्यों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह बच गए। इसके बाद गांव का मामला होने पर उन्होंने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन अगले दिन 29 अप्रैल को दोनों ट्रैक्टर लेकर आए और दान की गई अढ़ाई एकड़ जमीन पर कब्जा लेने के लिए खेत में बुआई शुरू कर दी और उन्हें धमकाया कि अगर कोई बीच में आया तो ट्रैक्टर के नीचे देकर मार देंगे। इस पर गौशाला प्रधान ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।