जींद: नरवाना में केबल आप्रेटर ने मंथली नहीं दी तो किया हमला
जींद, 28 जनवरी (हि.स.)। नरवाना में रविवार को एक केबल आप्रेटर से मंथली मांगी गई। जब केबल आप्रेटर ने मंथली नहीं दी तो उस पर हमला कर दिया गया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नरवाना निवासी अवनीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह केबल आप्रेटर है। पिछले कुछ दिनों से उसकी केबल कट रही है। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी हुई है। वह अपने कार्यालय से निकला तो वहां पर मोरपत्ति निवासी धौला तथा राजू व कुछ अन्य युवक मिले। जिन्होंने केबल कार्य जारी रखने के लिए पचास हजार रुपये मंथली की डिमांड की। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें उसे काफी चोटें आई। शहर थाना पुलिस ने अवनीत की शिकायत पर धौला तथा राजू को नामजद कर आधा दर्जन अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।