फतेहाबाद: फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी पर चाकू से बोला हमला
फतेहाबाद, 14 फरवरी (हि.स.)। भट्टू में कुछ युवकों द्वारा फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी पर हमला करने का मामला सामने आया है। कलेक्शन पर आए इन कर्मचारियों के पास लाखों की नकदी भी थी, जोकि बच गई। इस बारे में बुधवार को भट्टूकलां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सिवानी के गांव बख्तावरपुरा निवासी सूर्यकांत ने कहा है कि वह अन्नपूर्णा फाइनेंस कम्पनी में काम करता है। मंगलवार को वह अन्य स्टाफ के साथ कलेक्शन के लिए भट्टूकलां की धक्का बस्ती में आए हुए थे। उसके साथ अजय एफसीओ, सरोज बीएम, शुभम एफसीओ भी थे। शाम करीब साढ़े 4 बजे जब वह धक्का बस्ती भट्टू मण्डी में कलावती के घर के बाहर बैठे थे, तो एक अज्ञात युवक हाथ में चाकू लेकर आया और उस पर वार कर दिया। चाकू उसकी अंगूली पर लगा। यह देखकर गली में मौजूद एक महिला ने जब बीच बचाव करने लगी, तो उक्त युवक ने महिला पर भी हमला कर दिया। स्टाफ सदस्यों को देखकर उक्त युवक वहां से भाग गया।
कुछ ही देर बाद अपने दो अन्य साथियों के साथ बाईक पर आया और उन्हें जान से मारने की धमकी देकर निकल गया। इसके बाद वही लडक़ा चार साथियों के साथ डंडों के साथ आता दिखा। इस पर उन्होंने एक मकान में जाकर अपनी जान बचाई। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।