हिसार: पुराने विवाद के चलते हमला, अधमरा करके छोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पुराने विवाद के चलते हमला, अधमरा करके छोड़ा


हिसार, 2 नवम्बर (हि.स.)। पुराने विवाद के चलते टैक्सी चालक पर जानलेवा हमला करके उसे अधमरा करने का मामला सामने आया है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

अस्पताल में उपचाराधीन 23 वर्षीय पटेल नगर निवासी मुकुल ने पुलिस को बताया कि वह टैक्सी चलाता है। उसने बताया कि पड़ोस में बने पार्क में टहल रहा था तो वहां पर शास्त्री नगर निवासी शुभम, राहुल उर्फ मेंटल, अजय व गांव मंगाली निवासी मोडिया मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए। आते ही उस पर तेजधार हथियार व रॉड से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे वहां पर अधमरा कर छोड़ दिया और फरार हो गए। मुकुल ने बताया कि आरोपित अजय उर्फ मलाई के पास पिस्तोल थी। उसने अपनी पिस्तोल उस पर तान दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। वह गोली मारता इससे पहले ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए, जिन्हें देखकर हमलावर वहां से फरार हो गए। घायल को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपितों की तलाश आरंभ कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story