पलवल में मोबाइल दुकानदार पर हमला आईफोन लूटा
पलवल, 18 दिसंबर (हि.स.)। पलवल की जवाहर नगर कैंप मार्केट में रात को आधा दर्जन बदमाशों ने एक मोबाइल दुकानदार पर हमला कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकानदार से मारपीट कर दुकान से नकदी और आईफोन लूटकर फरार हो गए। कैंप थाना पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेलकलां मोहल्ला निवासी दुकानदार हिमांशु ग्रोवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब आठ बजे वह जवाहर नगर कैंप मार्केट स्थित अपनी दुकान ‘कृष्णा कम्युनिकेशन’ पर ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान रहराना गांव निवासी जसवंत उर्फ हड्डी अपने चार-पांच साथियों के साथ दुकान में घुस आया। आरोपियों ने बिना किसी बात के हिमांशु पर हमला कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की।
आस-पास के दुकानदारों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी दुकान में रखे आईफोन, चार्जर और गल्ले में रखी नकदी लूटकर फरार हो गए। जाते समय बदमाशों ने पीड़ित को धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। मारपीट में दुकानदार को गंभीर चोटें आई, जिनका इलाज कराया गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। सूचना मिलते ही कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्यों के आधार पर एक नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

