हिसार: घर के बाहर बैठे भाइयों पर राॅड से हमला
हिसार, 15 फरवरी (हि.स.)। हांसी में चार कुतुब गेट के नजदीक घर के बाहर बैठे दो सगे भाइयों पर रॉड से हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया। मजदूरी के रुपए नहीं देने पर कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में आपस में कहासुनी हुई थी और इसी रंजिश के चलते दोनों भाइयों पर हमला किया गया बताया जा रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में चार कुतुब गेट निवासी संजय ने गुरुवार को बताया कि वह रवि के साथ फर्नीचर कारपेंटर का काम करता हैं। संजय ने रवि से अपनी मजदूरी के करीब 20 हजार रुपए लेने थे और संजय अपनी मजदूरी के रुपए देने के लिए काफी समय से रवि से कह रहा था। रवि लगातार संजय को उसकी मजदूरी के रुपए देने में टाल मटोल कर रहा था।
संजय ने बताया कि वह रवि के पास पिछले दो सालों से फर्नीचर कारपेंटर काम कर रहा था और उससे दिहाड़ी के बकाया करीब 20 हजार रुपए लेने थे। संजय ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी के रुपयों को लेकर रवि के साथ कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। संजय ने बताया कि वह बुधवार शाम को अपने भाई के साथ घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान वहां पर रवि और उसके भाई आ गए। रवि और उसके भाई ने शराब पी हुई थी।
आरोप है कि रवि ने आते ही पहले तो राॅड गेट पर मारी और उसके बाद रवि ने घर के बाहर बैठे उसके भाई शंकर के सिर पर रॉड मार दी। रवि ने संजय के कमर पर लोहे की राॅड दे मारी। संजय ने बताया सिर में लोहे की राॅड लगने से शंकर बुरी तरह से घायल हो गया और उसके सिर खून बहने लगा। संजय ने बताया कि दोनों भाइयों द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास के लोगों को आते देख रवि और उसका भाई मौके से फरार हो गए। उसके बाद लोगों ने दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।