सोनीपत: नेशनल एथलेटिक्स के पदक विजेता निखलेश व तमन्ना का स्वागत

सोनीपत: नेशनल एथलेटिक्स के पदक विजेता निखलेश व तमन्ना का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नेशनल एथलेटिक्स के पदक विजेता निखलेश व तमन्ना का स्वागत


-नेशनल एथलेटिक्स में निखलेश ने स्वर्ण पदक व तमन्ना ने रजत पदक जीता है

सोनीपत, 1 जनवरी (हि.स.)। बल्लारपुर, महाराष्ट्र में आयोजित 67वीं नेशनल स्कूल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शॉटपूट में प्रताप स्कूल खरखौदा के निखलेश ने अंडर 19 आयुवर्ग में स्वर्ण व तमन्ना ने रजत पदक जीता है। सोमवार को खरखौदा पहुंचने पर पदक विजेताओं को सोमवार को शानदार स्वागत किया गया।

विद्यालय प्रबंधक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्रबंधक सतप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एथलेटिक्स कोच प्रवीन, निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया व तमन्ना के पिता विनोद ने विजेताओं का सम्मनित किया आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि निखलेश ने इससे पहले भी अंडर 16 आयु वर्ग में राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश को दिलाया है। निखलेश सीबीएसइ खेलों का भी रिकॉर्ड होल्डर है। निखलेश इससे पहले 4 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं। भविष्य में निखलेश व तमन्ना अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे।

निखलेश के पिता देवेन्द्र दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा व खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को देखते हुए हमने निखलेश का प्रवेश नर्सरी कक्षा में प्रताप विद्यालय में करवाया था। तभी से निखलेश प्रताप विद्यालय में पढ़ रहा है। निखलेश दसवीं कक्षा मैरिट के साथ उत्तीर्ण की है। मेधावी विद्यार्थी होने के साथ-साथ निखलेश एथेलेटिक्स में 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story