हिसार :हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में जयकुमार की शानदार उपलब्धि

WhatsApp Channel Join Now
हिसार :हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में जयकुमार की शानदार उपलब्धि


हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हाल ही आयोजित 33वीं हरियाणा

स्टेट मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता

में 62 वर्षीय एथलीट जयकुमार शर्मा ने अपने आयु वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण

पदक, 400 मीटर में रजत पदक, और 200 मीटर में कांस्य पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का

लोहा मनवाया। यह उनकी एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है। जयकुमार शर्मा विभिन्न मास्टर एथलेटिक

प्रतियोगिताओं में अब तक 110 मेडल जीत चुके हैं। उनका चयन राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक

प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 4 से 9 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story