अटल समृद्धि एवं सुशासन दिवस' विकसित भारत के लिए नए संकल्पों का सूत्रपात : मनोहर लाल
पानीपत, 24 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस की पूर्व संध्या पर एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सहित सभी नेताओं नें भारत रतन अटल बिहारी वाजपाये क़ो भाव भिन्नी श्रद्धांजलि अर्पित की. ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल नें कहा की अटल बिहारी वाजपाए जैसे कवि, साहित्य कार, सभी पार्टिओ मे सम्माननीय नेता सदियों मे जन्म लेते है।
उन्हेंने कहा की पूरे देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती को 'अटल समृद्धि दिवस' और 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता हैं उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना ने 30 नवंबर 2025 तक 8.45 करोड़ से अधिक ग्राहकों का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है, जो देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र ओर प्रदेश की भाजपा सरकारों ने प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया गया ये अभियान 19 से 25 दिसंबर तक चले 'सुशासन सप्ताह' के दौरान देशभर में 'प्रशासन गाँव की ओर' अभियान के तहत लाखों जन-शिकायतों का निपटारा किया जाएगा और सरकारी सेवाओं को सीधे नागरिकों के द्वार तक पहुंचाया जाएगा।
इसके तहत वायु गुणवत्ता निगरानी के साथ स्वच्छ वायु को प्राथमिकता दी जाएगी, 10 वर्षों से अधिक वर्षों तक अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रयोगशालाओं के लिए सुगमता के साथ उत्कृष्टता को प्रोत्साहन, त्वरित और डिजिटल प्रमाणन के लिए सम्पूर्ण ऑनलाइन प्रक्रिया, त्वरित मान्यता और प्रयोगशालाओं को 2 वर्ष के स्थान पर 4 वर्षों के लिए प्रमाणन अवधि तय करने जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी |
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

