सोनीपत: डीक्रूटा, मुरथल की टीचर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

सोनीपत: डीक्रूटा, मुरथल की टीचर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: डीक्रूटा, मुरथल की टीचर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


सोनीपत, 27 अप्रैल (हि.स.)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल की टीचर एसोसिएशन ने राई के विधायक मोहन लाल बडौली को मुख्यमंत्री के नाम शनिवार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में डीक्रूटा ने आरोप लगाया है कि कुलपति प्रदेश सरकार के नियमों की अवहेलना करने के साथ ही साथ विश्वविद्यालय एक्ट व प्रदेश सरकार के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

पुरानी रिसर्च पॉलिसी पर रोक व नई लागू न करने से रिसर्च के लिए आबंटित बजट लैप्स हुआ, डीक्रूटा का आरोप कुलपति माहौल खराब कर रहे हैं। जब तक मांगे पूरी नहीं होती हे तब तक विश्वविद्यालय को बचाने के लिए डीक्रूटा का धरना व रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। विश्वविद्यालय कुलपति ने पुरानी पॉलिसी पर रोक लगा दी तथा नई पॉलिसी अब तक बनाई नहीं है। जिससे विश्वविद्यालय का 2023-2024 में रिसर्च को बढावा देने के लिए आबंटित लगभग 4 करोड़ रूपए का बजट लैप्स हो गया है। रिसर्च स्कॉलरों के एक्सटेंशन के केस जैसे यूआरएस व जेआरएफ के केस को अप्रुवल देने की बजाय इधर ऊधर घुमाया जा रहा है। प्लैगरिजम का सॉफ्टवेयर न होने के कारण विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर अपनी थीसिज जमा नहीं करवा पा रहे हैं। न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में कोर्स चार साल के कर दिए गए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार द्वारा सभी विश्वविद्यालयों के लिए पॉलिसी बनाने के बाद भी लागू करने में इसलिए नाकाम रहा है। शैक्षणिक व संवैधानिक बॉडीज को दरकिनार करके संवैधानिक बॉडीज के ऊपर कमेटी बनाने में उलझा हुआ है, जिसके कारण डीसीआरयूएसटी तीन वर्षीय कोर्स का प्रदेश का अकेला विश्वविद्यालय रह गया है।

विद्यार्थियों की एक्सट्रा एक्टीविटी बंद कर दी गई हैं। टेक्नीकल फेस्ट टेक्नोवा व सालाना होने वाली स्पोर्ट मीट नहीं किया गया है। बेसिक फेसिलिटी पीने का पानी, टायलेट का साफ व ठीक न होना, पीने की पानी की टंकियों या पीने के पानी के फिल्टरों का साफ न होना। लिफ्ट खराब दिव्यांग विद्यार्थियों चार मंजिल जाने में परेशानी हैं। इंटरनेट ज्यादातर खराब रहना है। दो वर्ष से विश्वविद्यालय में तैयार स्वीमिंग पूल का उपयोग ना हो पाना है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान डा. सुरेंद्र दहिया, उपप्रधान डा.अनिल यादव, सचिव डा.अजमेर सैनी, डा.ममता भगत सहित भारी संख्या में शिक्षक शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story