टोहाना, रतिया तथा फतेहाबाद विधानसभा के चुनाव अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण

टोहाना, रतिया तथा फतेहाबाद विधानसभा के चुनाव अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
टोहाना, रतिया तथा फतेहाबाद विधानसभा के चुनाव अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण


सिरसा लोकसभा सीट पर ईवीएम पर नोटा सहित कुल 20 प्रत्याशी होंगे

फतेहाबाद, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए फतेहाबाद, रतिया और टोहाना विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त किए गए प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स व अन्य टीमों को सोमवार को डीपीआरसी भवन और एमएम कॉलेज में आयोजित रिहर्सल में चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं।

इस दौरान ईवीएम मास्ट्रर ट्रेनरों ने सभी पीओ व एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिहर्सल में पीओ व एपीओ को वीडियो के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन के बारे में भी समझाया गया व उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं।

इस मौके पर टोहाना के एआरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि पीओ व एपीओ की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए।

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में उनकी भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी। इसलिए वे मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझें और सभी नियमों व कानूनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 7 से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। इससे एक घंटा पूर्व 6 बजे पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाया जाएगा। फतेहाबाद के एआरओ एवं एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि सिरसा संसदीय सीट पर नोटा सहित कुल 20 प्रत्याशी होंगे।

चुनाव के दिन मोक पोल में सभी प्रत्याशियों को डलवाए जाएं और पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को लिफाफे में सीलबंद करके रख लें। उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को सम्पर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story