झज्जर : अस्पताल संचालक को धमकी देकर मांगी दो करोड़ रंगदारी

WhatsApp Channel Join Now

झज्जर, 19 जनवरी (हि.स.)। शहर में स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक से एक व्यक्ति ने फोन करके दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगी है। आरोपी ने डॉक्टर को कहा कि दो करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से मार दिया जाएगा। फोन करने वाले ने कहा कि वह रोहित गोदारा गैंग की की ओर से बोल रहा है। झज्जर शहर थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झज्जर में नागरिक अस्पताल के पास गौड़ अस्पताल स्थित है। इस अस्पताल को डॉक्टर सुरेंद्र गौड़ चलाते हैं। शहर थाना झज्जर की पुलिस को दी शिकायत में अस्पताल मालिक सुरेंद्र गौड़ ने बताया कि 15 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम महेंद्र बताया दो करोड़ रुपये देने की मांग की। फोन करने वाले ने धनराशि न देने पर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी।

अस्पताल मालिक डॉ.सुरेंद्र ने शहर थाना झज्जर में शिकायत दी। शिकायत की आरंभिक जांच करके पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है। धमकी भरी फोन कॉल आने के बाद में डॉक्टर सुरेंद्र भाई उनका परिवार बेहद तनाव में है। जननायक जनता पार्टी के नेता संजय दलाल ने अस्पताल संचालक डॉक्टर को धमकी मिलने की कड़ी निंदा की है उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को आरोपी बदमाश को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और उसके लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि अन्य किसी निर्दोष व्यक्ति को वह कभी धमकी न दे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story