झज्जर: खिलाड़ी राजन सिंह व दीपेश मोर का एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
-5 जुलाई से 13 जुलाई तक साउथ अफ्रीका में आयोजित होगी एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप
झज्जर, 10 अप्रैल (हि.स.)। बहादुरगढ़ के दो खिलाड़ी राजन सिंह और दीपेश मोर का चयन साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाली एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। पावरलिफ्टिंग फेडरेशन कप में पदक हासिल करने के बाद दोनों खिलाड़ियों का चयन एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ियों के एशियाई खेलों में चयन होने से खेल प्रेमी बेहद खुश है। दोनों खिलाड़ियों का बुधवार बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
पावरलिफ्टिंग खेल के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी एवं कोच नीरज शर्मा ने बताया कि शहर के ओमेक्स सिटी में रहने वाले खिलाड़ी राजन सिंह और दीपेश मोर का चयन एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 5 से 13 जुलाई तक साउथ अफ्रीका में आयोजित की जाएगी। नीरज शर्मा ने बताया कि राजन सिंह इस प्रतियोगिता के 93 किलोग्राम भार वर्ग के मास्टर्स वन इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। तो वही खिलाड़ी दीपेश मोर 120 प्लस किलोग्राम भार वर्ग की जूनियर कैटिगरी में हिस्सा लेंगे।
नीरज शर्मा ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों के पावर लिफ्टिंग फेडरेशन कप में पदक जीतने के बाद एशिया चैंपियनशिप के लिए किया गया है। नीरज शर्मा ने बताया कि इंदौर में आयोजित हुए फेडरेशन कप में राजन सिंह और दीपेश मोर ने स्वर्ण पदक हासिल किया था। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में होने वाली एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में पदक हासिल कर देश का नाम जरूर रोशन करेंगे। इस अवसर पर खिलाड़ी मुकुल, मनहर, अशनित, भरत, मंजीत, हन्नी और जैस्मीन ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।