कैथल: अशोक गुर्जर तीसरी बार बने भाजपा के जिला प्रधान

कैथल: अशोक गुर्जर तीसरी बार बने भाजपा के जिला प्रधान
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: अशोक गुर्जर तीसरी बार बने भाजपा के जिला प्रधान


कैथल, 4 जनवरी (हि.स.)। अशोक गुर्जर के तीसरी बार भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर कैथल व ढांड आढ़तियों व ग्रामीणों ने गुरुवार को उनका स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, मंडी आढ़तियों व ग्रामीणों ने नई अनाज मंडी ढांड में उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर खुशी जाहिर कर बधाई दी। लोगों ने फूलों के बुके, सम्मान का प्रतिक शॉल व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, मंडी प्रधान सलिंद्र शर्मा, भाजपा नेता प्रदीप भारद्वाज ढांड, पूर्व मंडी प्रधान रमेश पबनावा, पूर्व सरपंच प्यारे लाल, सुमीत गर्ग नौच, विजेंद्र मैहला जडौला, जोगिंद्र ढांड, मुनीष कठवाड़, आदित्य भारद्वाज, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपाई, मंडी आढ़ती व ग्रामीण मौजूद थे। अशोक गुर्जर ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाह करते हए संगठन को और अधिक मजबूत करने के साथ अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने के साथ ही सरकार की नीतियों का घर-घर जाकर प्रचार करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story