विधायक अशोक अरोड़ा से दुर्व्यवहार की जांच करेगी विशेषाधिकार समिति

WhatsApp Channel Join Now

कांग्रेस विधायकों की शिकायत पर स्पीकर ने सौंपी जांच

चंडीगढ़, 4 जून (हि.स.)। थानेसर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा के साथ नगर परिषद की बैठक में हाथापाई और गाली गलौज के मामले की जांच अब विधानसभा की विशेषाधिकार समिति करेगी। मंगलवार को एक दर्जन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र सिंह कल्याण से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को मामले की जांच भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा की अध्यक्षता में गठित विशेषाधिकार समिति को सौंप दी है।

विशेषाधिकार समिति में कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन, राम करण काला और सरदार जरनैल सिंह, भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव, तेजपाल तंवर, प्रमोद कुमार विज और रणधीर पनिहार, इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला तथा निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल शामिल हैं। यह कमेटी मामले की जांच के दौरान आरोपितों को अपना पक्ष रखने के लिए तलब करेगी। विशेषाधिकार कमेटी अगर आरोपित के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो उसे संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एक से छह माह की सजा की संस्तुति करने का अधिकार है।

थानेसर नगर परिषद की बैठक में विधायक अशोक अरोड़ा के साथ उन लोगों ने हाथापाई की, जो सदन के सदस्य तक नहीं थे। बैठक में शहरी निकाय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसे लोग शामिल हुए, जो कि नियमों के अनुसार बैठक में भागीदारी करने के पात्र नहीं हैं। इनमें एक पूर्व पार्षद व पार्षद का पति शामिल हैं, जिसने उनके साथ हाथापाई की। अशोक अरोड़ा ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष शिकायत करते हुए यहां तक कहा कि जांच के दौरान यदि उनकी कोई गलती पाई जाए तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story