फतेहाबाद: पुलिस दमन के खिलाफ सडक़ों पर उतरी आशा वर्कर्स, जताया रोष

फतेहाबाद: पुलिस दमन के खिलाफ सडक़ों पर उतरी आशा वर्कर्स, जताया रोष
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पुलिस दमन के खिलाफ सडक़ों पर उतरी आशा वर्कर्स, जताया रोष


फतेहाबाद: पुलिस दमन के खिलाफ सडक़ों पर उतरी आशा वर्कर्स, जताया रोष


विधायक के प्रतिनिधि को सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा

फतेहाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। लम्बी हड़ताल के बाद मुख्यमंत्री के साथ हुए समझौते को लागू करवाने के लिये पंचकूला में स्वास्थ्य मिशन डारेक्टर के कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रही आशा वर्करों और यूनियन की नेताओं पर पुलिस द्वारा दमन की कार्यवाही करने के विरोध में आशा वर्करों द्वारा शुक्रवार को शहर में रोष प्रदर्शन किया गया।

आशा वर्कर्स बीघड़ रोड स्थित सीटू कार्यालय में इकट्ठा हुई और वहां से रोष प्रदर्शन करते हुए अनाज मण्डी में विधायक दुड़ाराम के कार्यालय पहुंची। यहां आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक की गैरमौजूदगी में उनके भाई द्वारका प्रसाद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता आशा वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव सुमन दैयड़ ने की व संचालन जिला कैशिर सुमन धारनियां ने की।

आशा वर्कर्स को संबोधित करते हुए सुमन दैयड़ व सीटू के जिला कोषाध्यक्ष बेगराज ने कहा कि आशा वर्कर्स अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है। हरियाणा सरकार द्वारा आशा वर्कर्स की कुछ मांगों का समाधान किया गया है लेकिन अभी भी काफी मांगे लंबित पड़ी है। 29 फश्रवरी को आशा वर्कर्स मांगों के समाधान को लेकर पंचकूला में स्वास्थ्य मिशन डायरेक्टर के कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रही थी तो पुलिस द्वारा दमन की कार्यवाही की गई जोकि निंदनीय है।

ज्ञापन में आशा वर्कर्स ने समझौते के अनुसार हड़ताल के दौरान का आशा वर्कर्स का 4 हजार रुपये फिक्स पूरे दिए जाए। योग्यता के आधार पर पदोन्नति हो व सरकारी नौकरी लगने के लिए पेपर में 5 नंबर की छूट दी जाए। आशा पे एप और गाइड लाइन में जरूरी सुधार करते हुए दूसरे जिले में होने वाली डिलीवरी का बेनिफिट तुरंत आशाओं को दिया जाए। आशाओं के डेथ क्लेम को बढ़ाया जाए व बैंक लोक व अन्य सुविधाएं दी जाए। रिटायरमेंट की उम्र 65 साल हो और आशा फैसिलिटेटर की विजीट की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाए। आशाओं को ड्रेस और धुलाई भत्ता दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने रेवाड़ी में बदले की भावना से हटाई गई आशाओं को तुरंत वापस लेने की भी मांग की। इस अवसर पर सोमवती, उषा, मानता देवी, शारदा, प्रियंका सहित काफभ् संख्या में आशा वर्कर्स मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story