जींद: ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करेंगी आशा वर्कर्स

WhatsApp Channel Join Now
जींद: ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करेंगी आशा वर्कर्स


जींद, 24 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को मांगों और समस्याओं को लेकर आशा वर्करों ने सीएमओ डा. गोपाल गोयल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। आशा वर्करों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सरकार आशा वर्करों का लगातार शोषण कर रही है। ऑनलाइन कम करने के लिए लगातार वर्करों पर अधिकारियों एवं विभाग तथा सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जबकि ऑनलाइन कार्य का किसी भी प्रकार का सरकार की तरफ से मेहनताना नहीं मिल रहा है। जबकि अनेकों तरह के काम आशा वर्करों से ऑनलाइन करने के लिए कहा जा रहा है।

यूनियन जिला प्रधान नीलम, सचिव राजबाला, जिला कैशियर जगवंती ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार महिलाओं का लगातार शोषण कर रही है और मुफ्त में काम करवाना चाहती है। बदले में कुछ देना नहीं चाहती है। ऑनलाइन कार्य के संबंध में सरकार एवं विभाग ने आज तक किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं दी गई है। मोबाइल भी काफी पुराने हैं और काम नही कर रहे हैं। अनेकों बार उच्च अधिकारियों एवं संबंधित सरकार के मंत्री एवं मुख्यमंत्री के संज्ञान में समस्याएं लाते हुए समाधान की अपील की है लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार जानबूझ कर समस्याओं को लटकाना चाहती है। जिस कारण वर्करों में रोष है। इसलिए यूनियन ने ऑनलाइन कार्य सहित सभी तरह के कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि समय रहते सरकार आशा वर्कों की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा मजबूरन यूनियन को आंदोलन में जाना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story