यमुनानगर: आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर हुई लामबंद
-स्कूल शिक्षा मंत्री के आवास का करेंगी घेराव, सौपेंगी ज्ञापन
यमुनानगर, 1 मार्च (हि.स.)। 73 दिन की हड़ताल के बाद सरकार की वायदा खिलाफी को लेकर आशा वर्कर शुक्रवार को एक बार फिर सड़कों पर उतरी। जगाधरी में गुप्ता पैलेस के नजदीक बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास का घेराव कर ज्ञापन देने का ऐलान किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
जिला अध्यक्ष नीरू बाला ने बताया कि सरकार ने हमारे साथ वायदा खिलाफी की है। उन्होंने कहा कि 73 दिन से चली आ रही हड़ताल को खत्म करने के लिए सरकार के साथ टेबल पर बातचीत हुई थी कि हमारा हड़ताल के समय का वेतन छह हजार रूपये नही काटा जाएगा। लेकिन सरकार ने दो हजार रूपये ही दिए और बाकी चार हजार रूपये नहीं दिए और फाइल बंद कर दी। इसको लेकर गुरुवार को सभी आशा वर्कर्स पंचकूला में महानिदेशक से मिलने जा रही थी। लेकिन आशा वर्कर्स की गाड़ियों को रास्ते में रोक दिया गया और उनके साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने उन्हें अपनी गाड़ियों में ले जाकर कई घंटों के बाद दूर ले जाकर छोड़ा। वहीं पंचकूला की आशा वर्कर्स को यमुनानगर में लाकर छोड़ा गया जिससे आशा वर्कर्स में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि आज राज्य इकाई के दिशा निर्देश पर सभी भाजपा नेताओं का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सभी आशा वर्कर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल के निवास का घेराव करेंगी और उन्हें अपना मांग पत्र सौपेंगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में आशा वर्कर्स ने जमकर नारेबाजी भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।