कैथल: आशा वर्करों ने प्रदर्शन कर विधायक को दिया मांगों का ज्ञापन
राज्य मंत्री के प्रतिनिधि को भी सौंपा ज्ञापन
कैथल,1 मार्च (हि.स.)। आशा वर्करों ने शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन कर विधायक लीला राम को व राज्य मंत्री प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान सुषमा जड़ौला ने किया। शुक्रवार सुबह आशा वर्कर लघु सचिवालय के मैदान में एकत्र हुई और एक सभा की।
आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सुषमा जडौला ने कहा कि सरकार वायदा खिलाफी कर रही है व पत्र जारी करके अब उनके हड़ताल के दौरान का मानदेय रोक रही है। जिससे आशा वर्करों का गुस्सा चरम पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस दमन व प्रताड़ना के बल पर उनके आन्दोलन को दबाया नहीं जा सकता। आशा वर्कर जब पन्चकूला अपना रोष व्यक्त करने जा रही थी तो उनकी नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया गया। जो वर्कर घरों से गाड़ियों में जा रही थी उनकी गाडियां रास्ते में रोक ली गई। पुलिस ने गिरफ्तार कर थानों में बिठा लिया।
यूनियन की जिला सचिव कविता राणा, ममता सिरसल, कविता पट्टीअफ्गान, ममता ढाण्ड, सुदेश पाई ने कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग में जमीनी स्तर पर काम करती हैं। सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाती हैं। उसके बावजूद भी उनकी मानी हुई व पत्र जारी हुई मांगों को दर किनार किया जा रहा है। पिंकी, रेखा व जय प्रकाश शास्त्री ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि यदि 6 मार्च तक उनकी मांगों का बातचीत से समाधान नहीं हुआ तो आशा वर्कर सात मार्च को सारे जिलों में बड़े प्रदर्शन करेंगी व आठ मार्च को महिला दिवस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगी। प्रदर्शन व सभा को मजदूर संगठन सीटू ने ताओं नरेश रोहड़ा, बसाऊं चंदाना , रीटा, रानी हाबड़ी, अनीता ने भी सम्बोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।