कैथल:आशा वर्कर्स की मांग,समझौते को तुरंत लागू करे सरकार
कैथल, 17 नवंबर (हि.स.)। शुक्रवार को कैथल में हुई आशा वर्कर यूनियन की विस्तारित बैठक में यूनियन के साथ हुए समझौते को तुरंत लागू करने की मांग की गई।जिला प्रधान सुषमा जडौला की अध्यक्षता मे हुईं विस्तारित बठैक व कन्वेंशन मे जिला भर की पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुईं।
यूनियन की राज्य उपप्रधान कमलेश दादरी ने सरकार से मांग की है कि 73 दिनों की लम्बी हड़ताल के चलते मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे हुईं यूनियन के समझौते का नोटिफिकेशन तुरंत जारी किया जाए व बंद किए आशा पोर्टल को जल्दी अपडेट कर खोला जाये।
उन्होंने कहा कि हड़ताल खत्म हुए एक महीना होने को है। पोर्टल बंद किये जाने से उनका जुलाई 2023 से आगे के मानदेय व अन्य देय राशि उन्हें अब तक नहीं मिल पाई है। जिसे जल्दी अपडेट करने की जरूरत है। बैठक को यूनियन नेत्री चरणजीत कौर व सीटू नेता जयप्रकाश ने भी संबोधित किया। जिला प्रधान सुषमा जडोला ने कहा कि आशा वर्कर्स 26 से 28 नवंबर तक किसान संगठनों व ट्रेड यूनियन संगठनों के आह्वान पर पंचकूला चंडीगढ़ में 75 घंटो के पड़ाव मे भाग लेंगी। बैठक में सुदेश पाई, कविता, पट्टीअफगान, रेखा चुहड़माजरा, कमलेश, सुनीता, सुमन संतोष, राजकली बालू भी शामिल रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।