जींद: किड्स मेलोडी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलटी

WhatsApp Channel Join Now
जींद: किड्स मेलोडी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलटी


जींद, 3 अगस्त (हि.स.)। गांव सुंदरपुरा के पास शनिवार काे सुबह आर्य उपनगर स्थित किड्स मेलोडी स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बच्चे डर गए और चीख-पुकार मच गई। वैन में लगभग 15 बच्चे सवार थे जिसमें से एक को ही मामूली चोटें लगना सामने आया है। घटना की सूचना मिलते आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वैन में मौजूद स्कूली बच्चों को बाहर निकाला। जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के बाद बच्चें को छुटटी दे दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व स्कूल संचालक मौके पर पहुंच। बीईओ सुरेश नैन ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है, बारिश के वजह सड़क पर फिसल होने के वजह से वैन खेतों में पलट गई। स्कूल संचालक व ग्रामीण उनसे मिले थे। जिसके बाद इस हादसे की रिपोर्ट बनाकर डीसी और डीओ को भेज दी है।

किड्स मेलोडी स्कू ल की वैन सुबह बच्चों को लेने के लिए सुन्दरपुरा गांव में गई हुई थी। जब बच्चों को लेकर वैन गांव से स्कू ल की तरफ आ रही थी। जैसे ही वैन सुंदरपुरा रोड पर पहुंची तो ट्रक से बचने के चक्कर में ड्राइवर स्कूल वैन से संतुलन खो बैठा और वैन सड़क किनारे खेत में पलट गई। घटना का जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और वैन में मौजूद बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही की बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

स्कूल संचालक राजेश गोयल ने कहा कि चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। स्कूल वैन में मौके पर प्राथमिक उपचार किट है या नही उन्हें पता नही है। साथ में वैन में ना कोई जीपीआएएस सिस्टम व ना कोई कै मरा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। राहगीरों द्वारा बच्चों को बाहर निकाला गया। हादसे क ी सूचना मिलने के बाद भी स्कू ल संचालक राजेश गोयल एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे और ना ही मौके पर एम्बुलेंस पहुंची।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story