हिसार: घर में घुसे चोर असली समझकर चुरा ले गए नकली गहने

हिसार: घर में घुसे चोर असली समझकर चुरा ले गए नकली गहने
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: घर में घुसे चोर असली समझकर चुरा ले गए नकली गहने


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल

हिसार, 14 नवंबर (हि.स.)। शहर के सेक्टर 16-17 में घर में घुसा चोर असली गहने समझकर आर्टिफिशल गहने चुरा ले गया। इस दौरान चोर घर में रखी अलमारी सेे नकदी चुरा ले गया। पुलिस को चोरी की सूचना दे दी गई है।

सेक्टर 16-17 में किराए पर रहने वाले अजय शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दीवाली की छुट्टियों के चलते वह अपने परिवार के साथ पैतृक गांव नरवाना गया हुआ था। मंगलवार सुबह वह वापस आए तो घर का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी को बुरी तरह खंगाला हुआ था। उसने बताया चोर अलमारी में रखे आर्टिफिशियल गहने को सोने के समझ कर चोरी कर ले गया। इसके साथ ही अलमारी में रखी चार हजार रुपए की नकदी भी ले गए। सूचना मिलने पर डायल-112 टीम के एएसआई राजबीर ने माैके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। अजय ने बताया कि चोरी की आशंका व पूजन को लेकर वह सोने-चांदी के गहने पैक कर अपने साथ पैतृक गांव ले गए थे, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान होने से बच गया। असली गहने छोड़कर जाते तो चोर उन पर हाथ साफ कर जाता। उसने बताया कि चोर ने अलमारी, संदूक व डबल बेड सब कुछ खंगाला हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story