हिसार: ऊर्जा, उत्साह व आगे बढ़ने की प्रेरणा देती कला: ओमप्रकाश कादयान

हिसार: ऊर्जा, उत्साह व आगे बढ़ने की प्रेरणा देती कला: ओमप्रकाश कादयान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: ऊर्जा, उत्साह व आगे बढ़ने की प्रेरणा देती कला: ओमप्रकाश कादयान


धर्म में स्थित रहने की प्रेरणा देता वीर बाल दिवस : राजेन्द्र भट्ट

हिसार, 26 दिसंबर (हि.स.)। रागनी कला संस्थान की ओर से मंगलवार को उकलाना मंडी के महाराजा अग्रसेन पार्क में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसमें राजकीय विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों को माता गुजरी के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रसिद्ध साहित्यकार व यायावर छायाकार डॉ. ओमप्रकाश कादयान ने दीप प्रज्वलित कर नन्हें चित्रकारों को गुरू जी के साहिबजादों से देश व सत्य के लिए किए गए संघर्षों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कला व साहित्य में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता होती है। डॉ. कादयान ने कहा कि इन किशोर कलाकारों द्वारा बनाए चित्रों में जहां देश भक्ति के भाव झलकते हैं। उकलाना के कविराज सत्यभूषण बिंदल ने गुरुओं के चित्रों से अभिभूत होते हुए गुरू जी व चार साहिबज़ादों के जीवन ग्रंथ को कविता रूप में सुनाकर वीरों को नमन किया।

प्रदर्शनी के दौरान ही महम के विधायक बलराज कुंडू ने भी प्रदर्शनी अवलोकन किया। बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रसिद्ध चित्रकार व कला प्राध्यापक राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि शहीदी सप्ताह व वीर बाल दिवस भावों से भरा हुआ तो है ही लेकिन साथ में हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए अपने धर्म में स्थित रहने की प्रेरणा भी देता हैं। दो दिवसीय कला प्रदर्शनी में नन्हें चित्रकार रमन मंगल, अंशुल बेदी, ख़ुश्बूराज, पायल, किरण वर्मा, मोहन व प्रेमराज ने गुरू गोबिंद सिंह जी व उनके चार साहिबज़ादों के प्रति अपना आदरभाव चित्रों के माध्यम से दर्शाया। इस अवसर पर वेदामृता आयुर्वेद संस्थान के संचालक शुभम, भारत विकास परिषद के पदाधिकारी महेन्द्र दमनिया, शीशपाल चहल, वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर धर्रा व मनजीत रंगा आदि उपस्थित रहे। कलाकारों ने डॉ. ओमप्रकाश कादयान व विधायक बलराज कुंडू को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story