पानीपत: पेंट से भरे कैंटर में लगी आग, लाखों का नुकसान
पानीपत, 16 जनवरी (हि.स.)। पानीपत की तहसील समालखा में जीटी रोड पर शुक्रवार सुबह इनामल पेंट के डिब्बों से भरे एक कैंटर में अचानक आग लग गई। जिसके कारण कैंटर में लोड़ पेंट के डिब्बों ने भी आग पकड़ ली आग की लपटे दूर तक फैल गई। कैंटर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम व ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया।
कैंटर चालक शीलू ने बताया कि वह फरीदाबाद के होडल से पेंट का सामान लेकर करनाल जा रहा था। समालखा जीटी रोड पर मनंत ढाबे के पास पहुंचते ही गाड़ी से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग भड़क उठी। शीलू ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचित किया।
आग इतनी तेजी से फैली कि पेंट के डिब्बे फटने लगे, जिससे आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कैंटर पूरी तरह जल चुका था। जीटी रोड ट्रैफिक इंचार्ज राकेश कुंडू ने बताया कि उन्हें सुबह आगजनी की सूचना मिली थी। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया तथा क्षतिग्रस्त कैंटर को सड़क किनारे हटाया गया, ताकि यातायात बाधित न हो। कैंटर चालक शीलू ने बताया कि आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है और इस आगजनी में कैंटर के अलावा लाखों रुपए का पेंट का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारण की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

