सोनीपत: अटल केंद्र से नगदी चोरी मामले में गिरफ्तार
सोनीपत, 4 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के सुल्तानपुरी में रहने वाले उमेश उर्फ़ विशु और सोनीपत के कोट मोहल्ला से रहने वाले पवन को थाना गन्नौर की पुलिस ने अटल सेवा केन्द्र से रूपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों आरोपियों को विशेष अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटना के बारे में गुरुवार को अमित ने थाना गन्नौर में शिकायत दी कि उन्होंने अपनी दुकान अटल सेवा केन्द्र पर रखी थी, जहां उनके पास एक ग्राहक और तीन युवक आए और धमकी देकर 52 हजार रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद, थाना गन्नौर की पुलिस ने उनकी खोज में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के बाद, सहायक उप-निरीक्षक सतेंद्र और उनकी टीम ने संगठित तरीके से कार्रवाई करते हुए इस मामले में साक्ष्यों और आधारों को जमा किया। इसके बाद न्यायिक निर्णय के अनुसार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।