कैथल:बिना लाइसेंस के पटाखे रखने पर गिरफ्तार
कैथल, 13 नवंबर (हि.स.)। दीपावली पर घर में बिना लाइसेंस के पटाखे रखने पर थाना शहर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके घर से साढ़े 24 किलो पटाखे बरामद किए गए हैं। दोनों के खिलाफ एक्सप्लोजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि उधम सिंह कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने अपने घर में पटाखे रखे हुए हैं। सूचना पर थाना शहर के एएसआई सुरेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान राजेश के घर से एक बोरे में रखे हुए 24 किलो 500 ग्राम पटाखे बरामद हुए। वह पटाखे रखने के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।