हिसार : शराब के नशे में गाली देने पर पीट-पीट कर की गई थी वृद्ध की हत्या

हिसार : शराब के नशे में गाली देने पर पीट-पीट कर की गई थी वृद्ध की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : शराब के नशे में गाली देने पर पीट-पीट कर की गई थी वृद्ध की हत्या


हांसी सदर पुलिस ने छह घंटे में किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार, एक दिन के रिमांड पर

हिसार, 2 मई (हि.स.)। जिले के गांव कंवारी में दो दिन पूर्व मृत मिले बधावड़ निवासी 60 वर्षीय महाबीर की लाठी से पीट पीट कर हत्या की गई थी। हांसी सदर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को 6 घंटे के अन्दर ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।

डीएसपी रविंद्र सांगवान ने गुरुवार को हांसी सदर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बधावड़ निवासी महावीर अविवाहित युवक युवतियों के रिश्ते करवाने का काम करता था। इसी सिलसिले में वह सोमवार शाम को कंवारी गांव आया हुआ था। डीएसपी रविंद्र सांगवान ने कहा कि आरोपी संदीप और मृतक महाबीर एक दूसरे को पहले से जानते थे और एक मई शाम को महाबीर गांव के एक अन्य व्यक्ति भूलर के साथ शराब के ठेके पर शराब की बोतल लेने जा रहा था। इस दौरान उन्हें रास्ते में बधावड़ निवासी महावीर मिल गया और चूंकि संदीप महाबीर को पहले से जानता था और जब भी वह कंवारी गांव आता था तो संदीप के घर ही रुकता था।

डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि इसके बाद तीनों शराब के ठेके से शराब लेकर संदीप के नोहरे में आ गए और वहां बैठकर शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान मृतक महाबीर ने संदीप गाली देनी शुरू कर दी। गाली देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया और संदीप ने घेर में रखी लाठी से उसे पीटना शुरू कर दिया और उस वक्त तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

उसकी मौत हो जाने के बाद संदीप व भूलर ने नोहरे में खड़ी गाड़ी में महाबीर के शव को डाल कर उसे खुर्द-बुर्द करने के लिए गांव के श्मशान घाट ले जा रहे थे कि गांव के चौक पर गाड़ी का पहिया निकल जाने चलते महाबीर का शव नीचे गिर गया। इसी दौरान सामने वाहन की लाइट उन पर पड़ी तो वो शव को मौके पर छोड़कर घर आकर सो गये थे। उसके बाद मंगलवार सुबह गांव के चौकीदार ने चौराहे पर पड़े शव को देख मामले की सूचना पुलिस को दी थी।

डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा उसके उस समय पहने हुए कपड़े तथा वारदात के समय मौके पर मौजूद दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story